इसे जरूर पढ़ें



इस बच्चे की गोद में जो नवजात शिशु है वो न तो इसका अपना भाई है न ही इसके अंकल का बेटा। नवजात किसी पड़ोसी का भी बच्चा नहीं है। जिसकी गोद में बच्चा है उसका दावा है कि ये नवजात किसी और का नहीं बल्कि उसी की बेटी है। जी हां, इस 13 साल के बच्चे का दावा है कि इस नवजात का पिता कोई और नहीं बल्कि ये खुद है। इसका नाम है एल्फी पैटन। ब्रिटेन के एल्फी ने दावा किया कि उसकी गर्ल फ्रेंड चैंटले की बेटी मैसी का असली पिता कोई और नहीं वही है। इस दावे पर उसके 14 साल के दोस्त टेलर बार्कर ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद एल्फी और मैसी का डीएनए टेस्ट कराया गया। डीएनए टेस्ट रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ कि टेलर बार्कर एल्फी की गर्लफ्रैंड चैंटले की बेटी मैसी का असली पिता है। इसके बाद मामला एकदम बदल गया। अब तक मैसी की देखभाल की बातें करने वाला एल्फी हताश हो गया।


टेलर बार्कर

ऐसा माना जा रहा है कि एल्फी का क्लासमेट टेलर अब अपनी बेटी मैसी के पालन-पोषण करेगा। टेलर ने भी मैसी के जन्म के बाद दावा किया था कि 9 महीने पहले उसका चैंटले के साथ शारीरिक संबंध हुआ था। जाहिर है टेलर खुद हैरान है कि वो अब एक बच्ची का पिता बन गया है। लेकिन उसे अजीब सी खुशी भी हो रही है। उसका कहना है कि उसके दोस्त उसके पिता बनने पर खिंचाई करते हैं लेकिन टेलर का कहना है कि ये मजाक की बात नहीं है। यह गंभीर मामला है। दरअसल ये मामला तीन महीने पहले से चल रहा था। फरवरी महीने में मैसी के जन्म के बाद से एल्फी के उसका पिता होने पर संदेह किया गया। इसके बाद कई युवकों ने मैसी के पिता होने का दावा किया जिसके बाद डीएनए टेस्ट करवाए गए।

मामला कोर्ट में पहुंचा। मजेदार बात ये है कि इस मामले की सुनवाई कर रही जस्टिस बैरन ने चैंटले, एल्फी और मैसी से संबंधित कोई भी खबर मीडिया में न पहुंचने का आदेश जारी कर दिया था लेकिन ईस्ट ससैक्स काउंटी काउंसिल इस खबर को दबाने में असफल रही। असल में कोर्ट सिर्फ इसलिए इस बात को दबाना चाहता था ताकि इसको बढ़ावा न मिले। इस मामले ने ब्रिटेन में यौन शिक्षा की मांग को बढ़ावा दिया है। उसके पड़ोसियों ने बताया कि इस खबर के बाहर आने के बाद चैंटले अपने परिवार के साथ ईस्टबोर्न स्थित घर छोड़कर कहीं और चली गई है लेकिन एल्फी से उसका संपर्क बना हुआ है।

ऐसे में सवाल ये उठता है कि यौन शिक्षा कितना जरूरी है। यौन शिक्षा न सिर्फ भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए जरूरी है।

टिप्पणियाँ

Udan Tashtari ने कहा…
क्या कहें भइ इन बच्चों का....

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

'मेरे अंदर का एक कायर टूटेगा'

बदल गई परिभाषा

कौवे की मौन सभा में कुटाई