संदेश

मई, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बखिया उधेड़- फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स

चित्र
                               (1)     अगर सिर्फ दर्शकों की तालियां ही किसी फिल्म की सफलता का पैमाना है तो फिर तनु वेड्स मनु रिटर्न्स सफल फिल्मों में शुमार है। (2)     अगर फिल्म की कहानी में दम न हो और उसमें जबरदस्ती ऑक्सीजन चैंबर लगाकर जान डालने के लिए पटकथा को कसा जाए तो फिर तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जानदार फिल्म है। (3)     अगर फिल्में सिर्फ अच्छे डायलॉग की बदौलत चलती हैं, पंच लाइन की भरमार की बदौलत चलती हैं तो तो फिर तनु वेड्स मनु रिटर्न्स बेहतरीन है। (4)     अगर सिर्फ अभिनय के आधार पर फिल्में चलती हैं तो फिर तनु वेड्स मनु रिटर्न्स शानदार फिल्म है। (5)     अगर फिल्म में देश, काल और समाज की चिंता न की जाए और दर्शकों का मनोरंजन करना ही एकमात्र उद्देश्य है तो फिर तनु वेड्स मनु रिटर्न्स भरपूर मनोरंजन करने वाली फिल्म है। (6)     और अगर फिल्मों में पटकथा के हिसाब से समय और समाज को तोड़ मरोड़कर पेश करने की आज़ादी है तो फिर तनु वेड्स मनु रिटर्न्स फिल्म में कोई कमी नहीं है। ऐसे अगर और भी हो सकते हैं। लेकिन फिलहाल इतना ही। अब जबकि फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की चतुर्दि