नवाज के इस रूप को देखिए



इस तस्वीर को देखकर आप एक बार के लिए चौंकेंगे तो जरूर। है भी चौंकाने वाली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री मियां नवाज शरीफ और दुनिया का सबसे खूंखार और हजारों बेगुनाहों को मौत की नींद सुलाने वाला आतंकी ओसामा बिन लादेन। आप को लग रहा होगा कि दोनों की तस्वीर एक साथ कैसे ? इस हकीकत को जानना है तो सुनिए। मियां नवाज शरीफ और ओसामा के बीच करीबी रिश्ते रहे हैं। नवाज शरीफ ने ओसामा ने एक बार नहीं कम से कम पांच बार तो जरूर मुलाकात की है। ऐसा नहीं कि ये आरोप हम लगा रहे हैं या फिर भारत सरकार ने लगाया है। बल्कि ये सनसनीखेज खुलासा खुद नवाज शरीफ के पुराने सहयोगी और आईएसआई के पूर्व अधिकारी खालिद ख्वाजा ने किया है। खालिद के मुताबिक 1990 में नवाज शरीफ ने बतौर प्रधानमंत्री ओसामा से मुलाकात की थी। खालिद का कहना है कि नवाज शरीफ ओसामा से कई बार मिल चुके हैं। उन्होंने ये भी दावा किया कि कम से कम पांच बार तो दोनों के बीच मुलाकात का जरिया वो खुद बने।

आरोप सिर्फ इतना ही नहीं है। खालिद के अनुसार नवाज शरीफ का सऊदी शाही परिवार से कोई परिचय नहीं था। इस परिचय का सूत्रधार ओसामा बिन लादेन ही बना। उसी ने नवाज की शाही परिवार से मुलाकात कराई थी। खालिद के मुताबिक शरीफ ने ओसामा बिन लादेन से सऊदी अरब में पाकिस्तानी नागरिकों को नौकरी दिलवाने कि सिफारिश की थी।

जाहिर है जिस दावे के साथ खालिद ने नवाज और ओसामा के रिश्तों का खुलासा किया है उसके आधार पर कई सवाल खड़े हो जाते हैं। लोकतंत्र की दुहाई करने वाले मियां नवाज का अगर आतंकी से निजी संबंध हैं तो फिर दूसरे लोकतांत्रिक देशों के लिए ये खतरे की घंटी है।

टिप्पणियाँ

Gyan Darpan ने कहा…
एक समय ओसामा का अमेरिका से भी करीबी रिश्ता था , ओसामा अमेरिका के लिए काम करता था लेकिन आज ओसामा अमेरिका के लिए सबसे ज्यादा खतरा है | ये सब रिश्ते राजनैतिक होते है जो समय व परिस्थितियों के साथ बदलते रहते है |

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

'मेरे अंदर का एक कायर टूटेगा'

बदल गई परिभाषा

कौवे की मौन सभा में कुटाई