संदेश

मार्च 1, 2012 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या अन्ना भुला दिए गए?

चित्र
लंबे अरसे से मेरे जेहन में एक सवाल है....क्या अन्ना भुला दिए गए? क्या अन्ना का आंदोलन हाशिए पर चला गया? संभवत: आपके मन में भी ऐसे सवाल उठते होंगे....ध्यान रहे मुझे वो बातें सोचने पर मजबूर नहीं करतीं जो सरकार ने किया... यूपीए सरकार ने जिस तरह से अन्ना के आंदोलन को कुचल दिया वो हैरत में नहीं डालता। सरकार खुद को बनाए रखने के लिए हर वो काम करेगी जिससे उसे सांस मिले। सिब्बल, चिदंबरम और सलमान खुर्शीद जैसे शकुनी मामाओं ने जो भी चालें चलीं, जो भी समीकरण बनाए उसके लिए भी हैरानी नहीं होनी चाहिए। आखिर वो इन्हीं बातों की बदौलत जीवित हैं...यह भी कहना सरासर लगत है कि सोनिया जी इन बातों से अनजान हैं या रही हैं...लेकिन हर बार की तरह इस बार सोनिया गांधी ने भी उस तरह से बातों पर काबू नहीं पा सकीं जैसे पहले करती रही हैं....बीजेपी ने जिस तरह से अन्ना और उनके सहयोगियों की पीठ में खंजर भोंका वो भी विचलित नहीं करता। 10 जनपथ के भोंपू,खुद को कुशाग्र बुद्धि समझने वाले और राजनीति करियर में विफलता की तरफ अग्रसर दिग्विजय सिंह के अन्ना विरोधी एजेंडे ने भी ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे अन्ना का आंदोलन हाशिए पर चला जाए